कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए हरियाणा में 1 दिसंबर से प्रदेश भर के स्कूलों को खोले जाने का फैसला वापस ले लिया है। शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है। इसके बारे में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है।
हरियाणा में शिक्षा विभाग की तरफ से इसको लेकर बड़ी जानकारी दी गई है। शिक्षा विभाग की तऱफ से पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलने के फैसले को अभी रोक दिया गया है। स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर और कोरोना के नये वेरियंट के मद्देनजर इस पर दोबारा फैसला होगा।
आपको बता दें कि हरियाणा में स्कूलों को एक दिसंबर से पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी किया गया था, लेकिन अब फिर से कोरोना के नये वेरियंट ने दस्तक दे दी है जिसके चलते अब स्कूलों में पूरी क्षमता के साथ खुलने का फैसला वापस लिया गया है।
गृह मंत्रालय ने Omicron वैरिएंट को देखते हुए COVID19 रोकथाम उपायों को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है।
1,263 total views, 1 views today