अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे एक डंपर चालक ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की और मौका देखकर फरार हो गया। पुलिसकर्मी ने सड़क किनारे कूदकर अपनी जान बचाई। थाना सेक्टर 31 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसआई महेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह माइनिंग स्टाफ में तैनात है। बुधवार रात वह एएसआई सुरेंद्र सिंह, सिपाही राजेश, विकास, गुरबचन के साथ बड़खल पुल के पास ड्यूटी दे रहे थे।
उन्हें सूचना मिली एक डंपर में अवैध खनन कर पत्थर ले जाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान उन्हें अनखीर की तरफ से एक डंपर आता दिखाई दिया। महेंद्र ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी रोक दी। पूछताछ में चालक ने अपना नाम गांव सिरोही निवासी लियाकत अली व सहायक का नाम अजहरुद्दीन बताया। गाड़ी में भरे पत्थर का बिल मांगने पर चालक ने हड़बड़ाहट में एक दूसरा बिल पेश कर दिया। एएसआई महेंद्र ने गाड़ी का वजन कराने के लिए कहा। इतने में गाड़ी का मालिक कोसर अली अपनी कार लेकर वहां आ गया। उसने चालक से डंपर भगाने के लिए कहा। इतना सुनते ही चालक व परिचालक ने डंपर को पुलिस के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।