प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 15 मार्च तक जिले के सभी सामुदायिक केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर 15 मार्च तक गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
जल्द ही नेशनल हेल्थ एजेंसी एवं स्टेट हेल्थ एजेंसी द्वारा पखवाड़े का आयोजन भी किया जाएगा। सीएमओ डॉ. रणदीप सिंह पूनिया के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत स्कीम की शुरूआत की थी। इसके तहत कार्ड होल्डर को किसी भी निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक फ्री में इलाज की व्यवस्था की गई है। सीएमओ के अनुसार फरीदाबाद में आयुष्मान योजना के लिए कुल 174418 लोगा चिह्नित किए गए हैं। इनमें से अभी तक 88321 लोगों के ही कार्ड बने हैं। अभी भी जिले में 91097 लोगों के कार्ड नहीं बन पाए हैं।