मुजेसर थाना क्षेत्र में दादी का निधन के बाद अंतिम संस्कार का सामान लेने जा रहे एक युवक से आठ-दस लड़कों ने हमला कर उससे पांच हजार रुपये छीन लिए। आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर भी हमला कर दिया गया।
इसमें मुजेसर थाना प्रभारी के हाथ में चोट आई है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मुजेसर निवासी जीतू ने पुलिस को बताया कि रविवार को उसकी दादी का निधन हो गया था। शाम को वह अंतिम संस्कार के लिए सामग्री लेने मोटरसाइकिल से बाजार जा रहा था। रास्ते में साहिल, मयंक, प्रिंस, साहिल, भोला सहित अन्य लड़के मिल गए। उन्होंने जीतू को मोटरसाइकिल से नीचे खींच लिया और उसे जमीन पर गिराकर लात व बेल्ट से पीटा। इसके बाद हमलावरों ने उसकी जैकेट में रखे पांच हजार रुपये छीन लिए। जीतू ने बचाव के लिए शोर मचाया तो आसपास घरों से लोग बाहर निकल आए। जिन्हें देखकर हमलावर भाग गए।
जीतू के मुताबिक आरोपी प्रिंस के साथ मई 2020 में उसका झगड़ा हो गया था। इसका केस अदालत में विचाराधीन है। आरोप है कि उसी मामले में फैसले का दबाव बनाने के लिए हमलावरों ने उस पर हमला किया है। सोमवार शाम पुलिस टीम जब आरोपियों को पकड़ने गई तो उन्होंने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। इसमें मुजेसर थाना प्रभारी एसआई संदीप के हाथ में चोट लगी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
tinder date , tinder sign up https://tinderdatingsiteus.com/