‘रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन’ ने मंगलवार को अजरौंदा चौक पर पोस्टर के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि सड़क पर हमेशा सतर्क होकर चलना चाहिए। ट्रैफिक नियमों को तोड़ते ही सीसीटीवी में कैद हो जाएगा। इसके बाद ई-चालान आपके घर पहुंच सकता है।
ट्रैफिक पुलिसकर्मी अमित कुमार ने लोगों को समझाते हुए कहा कि हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करना चाहिए। जरा सी असावधानी दुर्घटना को जन्म दे सकती है। उन्होंने बताया कि अब राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीसीटीवी लगाए जाने शुरू कर दिए गए हैं। इन सीसीटीवी की मदद से हाईवे पर चलने वाले ट्रैफिक पर पूरी तरह से नजर रहती है। ट्रैफिक नियम तोड़ने के साथ ही ई-चालान डाक के माध्यम से आपके घर पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि हेलमेट को कुछ लोग पुलिसकर्मी को देखकर सिर पर लगाते हैं। जोकि गलत है। इसी प्रकार लाल बत्ती पार न करें, जेब्रा लाइन के पीछे रुकें, सीट बेल्ट और हेलमेट जरूर लगा कर चलें। इस अवसर पर होमगार्ड महावीर व लोकेश के साथ ही रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से देवेंद्र सिंह, जसवीर सिंह और बिजेंद्र सैनी मौजूद रहे।