खेड़ी पुल थाना क्षेत्र में झाड़ी में मासूम बच्ची की आवाज सुनकर एक हवलदार उस समय चौंक गया, जब वह गश्त पर था। उसने तुरंत उसे उठाकर बीके अस्पताल में भर्ती कराया। वह सोमवार की शाम करीब सात बजे पीसीआर पर गश्त पर था। थाना खेड़ी पुल में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
हवलदार चांदराम ने बताया कि वह पीसीआर नंबर 9 पर बतौर इंचार्ज नियुक्त है। शाम के समय गश्त के दौरान वह ग्रेटर फरीदाबाद स्थित निर्माणाधीन अम्रता अस्पताल के सामने से गुजर रहा था। तभी उसने देखा कि एक कुत्ता झाड़ियों में कुछ खाने का प्रयास कर रहा है। वहां से बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी। चांदराम ने तुरंत पीसीआर को साइड में लगाया और झाड़ियों की तरफ दौड़ा। डंडे से कुत्ते को भगाने के बाद उसने देखा एक कपड़े में एक बच्ची लिपटी हुई है और ठंड से कांप रही है। वह लगातार रोती जा रही थी। उसने तुरंत बच्ची को गोद में उठाया और थाना खेड़ीपुल में ले आया। यहां थाना प्रभारी को सूचित करने के बाद वह बच्ची को बीके अस्पताल ले गया। फिलहाल, मासूम पूरी तरह से स्वस्थ है। हवलदार के बयान पर थाना खेड़ीपुल में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Sir is bacchi ko god le sakte h