अवैध सम्बन्ध के शक में एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी को भीड़ ने निर्वस्त्र कर करीब एक किमी तक नंगा घुमाया. लोगों ने इस प्रेमी युगल को नग्न घुमाने का विडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मानवता को शर्मसार करने वाली यह शर्मनाक घटना दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो इलाके के बड़तल्ली पंचायत के मयूरनाचा गांव में हुई थी. लोगों ने इस प्रेमी युगल को नग्न घुमाने का विडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद पीड़ितों ने सोमवार की देर रात मुफ्फसिल थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी. बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी को भीड़ ने निर्वस्त्र कर करीब एक किमी तक नंगा घुमाया था.
अलग-अलग समुदाय से हैं दोनों
दरअसल मयूरनाचा गांव में उक्त पीड़ित महिला की ससुराल है. महिला का पति किसी मामले में करीब एक साल से दुमका जेल में है. वह दुमका में मजदूरी कर अपना और अपने तीन बच्चों का परवरिश करती है.मजदूरी करने के दौरान ही उसका संपर्क कोल्हड़िया गांव के एक युवक से बन गया. वह युवक भी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता बताया जाता है. सोमवार की शाम को वह युवक महिला से मिलने के लिए उसके घर आया था. गांव के चार-पांच युवकों ने दोनों को पकड़ लिया. गांव के करीब 50-60 लोग जमा हो गए. लोगों ने महिला और उस युवक के कपड़े उतरवाए. दोनों को नंगा कर गांव में घुमाते हुए गांव से बाहर ले गए. बता दें कि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं.
मयूरनाचा गांव से सटे सकरभंगा गांव के कुछ लोगों ने जब इस शर्मनाक कृत्य को देखा तो विरोध किया. इस बीच दुमका मुफस्सिल थाना की पुलिस को मामले की जानकारी हो गई. पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर महिला और उक्त युवक को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ा कर दुमका मुफस्सिल थाना ले आई.
दुमका के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इस मामले में पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को देर शाम दुमका सदर प्रखंड के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा दुमका मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश राम और पुलिस बल के साथ पीड़िता के गांव पहुंच कर उसे सुरक्षित स्थान पर रखने की व्यवस्था की. वहीं युवक को उसके घर भेज दिया गया.
898 total views, 1 views today