बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के साथ करार करने वाले नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने बताया है कि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. बीबीएल का 10वां सीजन 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है. संदीप लामिछाने ने कहा, ‘सभी को नमस्कार. यह मेरा फर्ज है कि मैं आप सभी को इस बात से अवगत कराउं की मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. बुधवार से मेरे शरीर में दर्द हो रहा था. लेकिन मेरी सेहत ठीक हो रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं दोबारा मैदान पर लौटूंगा. दुआओं में याद रखिएगा.’
यह लेग स्पिनर आईपीएल 2020 के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में था लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका इस खिलाड़ी को नहीं मिला था. लामिछाने बीबीएल के शुरुआती 4 मैच नहीं खेल पाएंगे. वो दिसंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगे और 2 हफ्ते के लिए क्वारंटीन होंगे. वो हरिकेंस के 27 दिसंबर को ब्रिस्बेन हीट के साथ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. वो बीबीएल के इससे पहले के 2 सीजनों में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेले हैं