पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। और उन्हें पूरे देश से माफी मांगने को कहा था बावजूद इसके नूपुर शर्मा विवादों से घिरी हुई है हाल ही में सोशल मीडिया पर अजमेर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो के माध्यम से नूपुर का खुलेआम हत्या करने की धमकी दी गई है
जानकारी के मुताबिक यह धमकी विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा नवाज की दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने दी है वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति नूपुर शर्मा को जान से मार देगा वह उस व्यक्ति को बतौर इनाम पैसा और मकान देंगे। वीडियो में उन्होंने नूपुर की गर्दन के बदले तोहफे के तौर पर मकान देने का दावा किया है वायरल वीडियो 2 मिनट 50 सेकंड का है जिसमें सलमान चिश्ती धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए इस हत्या को अंजाम देने की बात कर रहा है। प्रशासन द्वारा इस वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है साथी अजमेर पुलिस भी हरकत में आ गई है। बता दें कि हाल ही में उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने वाले कन्हैया लाल की भी दिनदहाड़े बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई।
269 total views, 2 views today