प्रयागराज में सोमवार रात को एक जन्मदिन पार्टी के दौरान नाबालिग छात्र गुट द्वारा बम फेंके जाने की घटना सामने आई है। इस बमबारी में एक गुट के 3 छात्र गंभीर रूप से घायल है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
सोमवार मध्य रात्रि प्रयागराज के संगम इलाके में कुछ छात्र बर्थडे पार्टी मनाने के लिए पहुंचे थे इसी दौरान दूसरे गुट के छात्र भी वहां पहुंच गए और उन्होंने पार्टी के दौरान छात्रों पर बम फेंक दिया। सभी छात्रों को नाबालिग बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में सिविल थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई गई है एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि इससे पहले भी इन दोनों गुटों में झगड़ा हो चुका है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है।
206 total views, 1 views today