मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर उनके एक्टिंग स्कूल के एक्स कर्मचारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. कर्मचारी ने स्वेता तिवारी को इस मामले में लीगल नोटिस भेजा है. राजेश पांडे नाम के इस कर्मचारी का आराेप है कि वो श्वेता तिवारी के एक्टिंग स्कूल में साल 2012 से एक्टिंग सिखाने का काम कर रहा था लेकिन उन्होंने मेरी दिसम्बर 2018 की सैलरी नहीं दी और कभी मेरे TDS का पैसा भी जमा नहीं किया, मैंने श्वेता तिवारी के स्कूल में कई साल काम किया और बदले में मुझे क्या मिला, धोखा.’
बता दे कि स्वेता तिवारी फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम हैं, फिल्मों के साथ-साथ वो कई टीवी सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं, श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं के लिए जानी जाती हैं. श्वेता ने मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल खोला था जिसका नाम था ‘Shweta Tiwari’s Creative School of Acting’, है. इसी स्कूल में राजेश पांडे एक्टिंग के टीचर थे.