हरियाणा सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं खुली रहेंगी. हरियाणा से पहले मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश ये कदम उठा चुके हैं. इसके अलावा गुजरात के 8 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
दरअसल, सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की संभावना के मद्देनजर समीक्षा बैठक की. इस दौरान नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों और अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर भी रोक लगाई गई है.
हरियाणा में वैक्सीन को लेकर लिया बड़ा फैसला
हरियाणा में 1 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वाले व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह ऐलान किया. इसी तरह के प्रतिबंध लगाने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है.
368 total views, 1 views today