देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल पहली से 8वीं कक्षा के स्कूलों को खोलने पर सहमति नहीं बन पाई है. बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह निर्णय हुआ है कि कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरे लहर और वायरस के खतरे-प्रभाव को देखते हुए दिल्ली में फिलहाल छोटे बच्चों के स्कूल, छठी से आठवीं तक के स्कूल नहीं खोले जाएंगे.इस फैसले के बाद फिलहाल दिल्ली में आठवीं तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे, त्योहारी सीजन के बाद ही इस पर कोई ठोस फैसला लिया जाएगा.
डीडीएमए की बुधवार को हुई बैठक में स्कूलों को खोलने के बारे में चर्चा हुई जिसके बाद निर्णय हुआ है कि दिल्ली में 8 वीं तक के स्कूल त्योहारी सीजन के बाद ही खोले जाएंगे. DDMA की मीटिंग में स्कूल खोलने को दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार तो सहमत दिखी, लेकिन कुछ अधिकारी आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने पर सहमत नहीं दिखे हैं. ऐसे में फिलहाल आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का फैसला अब त्योहारी सीजन तक टाल दिया गया है. यानी अब स्कूल त्योहारों के बाद ही खोले जाएंगे.
सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों की प्री-बोर्ड की परीक्षाएं 21 अक्टूबर से शुरू होंगी और इस बारे में शिक्षा निदेशालय ने सरकारी, सहायता प्राप्त, एनडीएमसी, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड स्कूलों के प्रधानाचार्यों को प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
दो पालियों में होंगी परीक्षाएं
निदेशालय ने परीक्षा से संबंधित एक परिपत्र जारी करते हुए कहा कि ये परीक्षाएं एक नवंबर तक चलेंगी. सुबह की पाली के छात्रों की परीक्षा 11 बजे शुरू होगी जोकि साढे़ 12 बजे तक चलेगी. वहीं, शाम की पाली के छात्रों की परीक्षा शाम चार बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक चलेगी.
1,869 total views, 1 views today