ओमीक्रॉन के बढ़ते केस के बीच कई देश कड़े प्रतिबंध लगा चुके हैं जबकि कुछ देश लॉकडाउन लगाने को लेकर भी विचार कर रहे हैं. इस बीच ओमीक्रॉन मरीजों का विश्लेषण करने वाले वैज्ञानिकों ने अब बताया है कि दक्षिण अफ्रीका में अध्ययन किए गए ओमीक्रॉन मरीजों में एक सामान्य लक्षण पाया गया है वह गले में खराश की शिकायत यानी कि यदि आपको गले में खराश की शिकायत है तो आप ओमीक्रॉन से संक्रमित हो सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका स्थित डिस्कवरी हेल्थ के सीईओ डॉ. रयान नोच ने बताया कि डॉक्टरों ने ओमीक्रॉन के निदान वाले रोगियों में लक्षणों के कुछ अलग लक्षणों पर ध्यान दिया है, जिनमें शुरुआती सबसे आम संकेत गले में खराश और नाक बंद होने की शिकायत शामिल है. ब्रिटेन में उन रोगियों में भी लक्षणों की पुष्टि की गई, जिनमें सिरदर्द और थकान सहित चार लक्षण थे.
दिसंबर में रिपोर्ट किए गए शीर्ष पांच लक्षण ये थे :
–बहती नाक
-सिरदर्द
-थकान (या तो हल्का या गंभीर)
-छींक आना
-गले में खराश
337 total views, 1 views today