दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट फ्लाइट को आपातकालीन स्थिति में पाकिस्तान में लैंडिंग करवाई गई। जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के चलते विमान को कराची में उतारा गया। विमान में ऐसी तकनीकी खराबी थी जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। इससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी इसी वजह से इमरजेंसी में इसकी लैंडिंग की गई।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति की घोषणा नहीं की गई है। विमान में पहले किसी भी प्रकार की खराबी कि कोई जानकारी नहीं थी विमान में 150 यात्री सफर कर रहे थे। चालक दल ने बाए टैंक से ईंधन की असामान्य कमी देखी थी। एटीसी के सहयोग से विमान की कराची में लैंडिंग करा दी गई है। हालांकि विमान की लैंडिंग सामान्य की गई है। डीजीसीए से प्राप्त जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान टैंक में किसी प्रकार का कोई लीकेज नहीं पाया गया।
199 total views, 1 views today