अनिल शर्मा के निर्देशन में बानी सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर- एक प्रेम कथा ने कई रिकार्ड बनाए थे और ये फिल्म अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में शुमार है. इस फिल्म की शूटिंग भी लखनऊ में की गई थी. वहीं अब फिल्म के पार्ट-टू की शूटिंग भी लखनऊ में हो रही है. लेकिन बुधवार को फिल्म में काम कर रहे जूनियर आर्टिस्ट ने जमकर हंगामा किया और पुलिस से शिकायत की गई. लामार्टिनियर बॉयज कॉलेज के सेट पर फिल्म में काम कर रहे एक जूनियर आर्टिस्ट ने फिल्म डायरेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें काम करने का पैसा नहीं दिया जा रहा है. इस फिल्म की शूटिंग अनिल शर्मा के निर्देशन में हो रही है और जूनियर आर्टिस्ट ने उन पर मेहनताना नहीं देने के आरोप लगाए हैं. जूनियर आर्टिस्ट कहा है कि शूटिंग के सेट पर सुबह से ही कलाकारों को खाना या पानी तक नहीं दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि फिल्म गदर 2 में सहायक भूमिकाओं के लिए कई जूनियर आर्टिस्टों को बुलाया गया था और फिल्म की शूटिंग लगातार चल रही थी. लेकिन क्रूम मेंबर ने सुबह से ही काम करने वाले जूनियर आर्टिस्ट को ना तो खाना दिया और ना ही पानी. जिसके बाद उन्होंने जमकर हंगामा किया.
घंटों धूप में खड़े रहे जूनियर आर्टिस्ट
फिल्म में काम कर रहे जूनियर आर्टिस्टों का कहना है कि वे अपना काम छोड़कर फिल्म में अपना रोल देने आए थे और सुबह से ही धूप में कई घंटों तक यहां खड़े रहे हैं. लेकिन निर्देशन करने वाली टीम ने उन्हें ना तो चाय पानी के लिए पूछा और ना ही खाना दिया. जबकि उनकी बात खाने और मेहनताने के लिए हुई थी. उनका आरोप है कि निर्देशक चाहते हैं कि जूनियर आर्टिस्ट मेहनताना लिए बिना काम करे. जूनियर आर्टिस्ट का कहना है कि कोरोना के कारण उन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. लिहाजा उन्हें मेहनताना मिलना चाहिए.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया
जूनियर आर्टिस्टों के हंगामा काटने पर किसी ने पुलिस को खबर दी और मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने कलाकारों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर योगेश ने बताया कि हमने किसी कलाकार को नहीं बुलाया है और न ही किसी कलाकार को मुफ्त में काम करने के लिए कहा गया है. कुछ कलाकारों को स्थानीय को-ऑर्डिनेटर ने बुलाया था और उनके साथ कई अन्य लोग आ गए.
313 total views, 1 views today