हरियाणा में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। हरियाणा में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI आतंकी हमला कर सकती है। जनता को सतर्क करने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने अलर्ट भी जारी किया है। ये अलर्ट फरीदाबाद पुलिस ने तमाम विभागों को भेजा है और कहा है कि संदिग्ध लोगों की बिल्डिंग में एंट्री पर नजर बनाए रखें।
हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा को लेकर राज्य में सावधानी बरतने को कहा है। वहीं आतंकी हमले के अलर्ट पर फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि, पंजाब में हुई घटनाओं को देखते हुए एनसीआर एरिया में सुरक्षा बढ़ाई गई है। फरीदाबाद पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सभी थाना प्रबंधक द्वारा एरिया के लोगों और RWA प्रमुख वगैरह को सुरक्षा के नजरिए से आगाह किया है।
पुलिस ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि,वे अपने एरिया के किरायेदारों, ड्राइवर, सहायक, मेड आदि का वेरिफिकेशन कराएं। अगर कोई बाहरी,अजनबी एवं संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिले तो पुलिस को बताएं।
130 total views, 1 views today